सतना : चित्रकूट के तुलसीपीठ पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी के औरंगजेब संबंधी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
तुलसीपीठ परिसर में बुधवार को उन्होंने औरंगजेब को हिंसक और दुष्ट शासक बताया. उनका कहना था कि औरंगजेब ने हजारों निर्दोष लोगों की हत्याएं कीं. उसने अनेक लोगों के जनेऊ उतरवाए. कई ब्राह्मणों के गले भी कटवाए.
जगतगुरु ने कहा कि शिवाजी और महाराणा प्रताप हमारे आदर्श हैं. भगवान राम और कृष्ण हमारे आराध्य हैं। उन्होंने बताया कि औरंगजेब ने कभी कोई मंदिर नहीं बनवाया. बालाजी मंदिर में मधुमक्खियों के हमले के बाद वह वहां से भाग गया था.
रामभद्राचार्य ने साधु-संतों द्वारा औरंगजेब के कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलाने की मांग का समर्थन किया है. उनका स्पष्ट मत है कि औरंगजेब कभी भी हिंदुओं का आदर्श नहीं बन सकता.