रीवा : रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने ली दो की जान, हाईवे पर घंटों तक लगा जान मऊगंज थाना क्षेत्र के पन्नी पथरिया गांव के पास हाईवे नंबर 135 पर दो हाईवा ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
यह हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की वजह से हुआ. घटना के बाद करीब एक घंटे तक हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, एक हाईवा ट्रक मऊगंज से रीवा की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक पन्नी मोड़ से पथरिया मोड़ की तरफ करीब 1 किलोमीटर का सफर उल्टी दिशा में तय कर रहा था. इसी दौरान दोनों ट्रकों के बीच तेज रफ्तार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग कराया. रेस्क्यू के दौरान ट्रक में फंसे दोनों शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. मृतकों की नहीं हो पाई पहचान
हादसे में मारे गए दोनों लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शवों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
ट्रैफिक बहाल करने में लगा एक घंटा
भीषण टक्कर की वजह से हाईवे नंबर 135 पर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लगा रहा. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाया, जिसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी. फिलहाल पुलिस ने दोनों ट्रकों को थाने में खड़ा कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.