मध्य प्रदेश: बैतूल की कोयला खदान में बड़ा हादसा, तीन की मौत, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के WCLकी छतरपुर-1 कोयला खदान में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. खदान में एक फेज की स्लैब अचानक गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, SDRF और पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंच गया है. रेस्क्यू टीम ने खदान के अंदर घुसकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

बैतूल एसपी ने घटना की पुष्टि की है और वे खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं. फिलहाल बचाव कार्य जारी है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, खदान की एक स्लैब ढहने से यह हादसा हुआ.

इस हादसे में जिन 3 मजदूरों की मौत हुई है, उनकी शिनाख्त हो चुकी है. बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने कहा कि हादसे में शिफ्ट इंचार्ज गोविंद, ओवर मेन हरि चौहान और माइनिंग सरदार रामदेव पंडौले की मौत हो गई है.

Advertisements
Advertisement