MP: खुद के अपहरण का नाटक रच पिता से मांगी फिरौती, गर्लफ्रेंड के घर मिला युवक..

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र से अजीब मामला सामने आया है. यहां 24 साल के युवक मनीष मिश्रा ने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली, ताकि वह अपनी प्रेमिका से मिल सके. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसकी चालाकी का भंडाफोड़ कर दिया.

Advertisement

मनीष मिश्रा पुणे में नौकरी करता था. अपने गांव राजगढ़ में भागवत कथा में शामिल होने आया था. बीते 28 फरवरी को वह मुंबई जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. परिवार को अनहोनी का शक हुआ और पिता हरिवंश मिश्रा ने सिरमौर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पिता को वीडियो कॉल कर रही ये बात

कुछ समय बाद मनीष ने पिता को वीडियो कॉल कर बताया कि इटारसी के पास अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है और उसे जंगल में बंधक बना लिया गया है. उसने कहा कि अपहरणकर्ता फिरौती की मांग कर रहे हैं. घबराए पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जो सीधी जिले के रामपुर नैकिन क्षेत्र में मिली. जब पुलिस वहां पहुंची, तो मनीष एक घर में अपनी प्रेमिका के साथ छिपा मिला. पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी, ताकि वह प्रेमिका के साथ समय बिता सके.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले को लेकर एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मनीष ने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisements