दिल्ली में बीजेपी सांसदों ने अपने घर का पता खुद ही बदल दिया है. घर के पते में ‘तुगलक लेन’ की जगह स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखवा लिया है. यूपी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा ने अपने 6, तुगलक लेन का नाम बदलकर 6, विवेकानंद मार्ग लिखवा दिया है. दिनेश शर्मा के घर के पास में ही सांसद कृष्णपाल गुर्जर का सरकारी आवास है. उन्होंने ने भी 8 तुगलक लेन का नाम बदलकर 8 स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखवा लिया है. इसके अलावा और कई ऐसे नेता व अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने घर का पता खुद ही बदल लिया है.
वाइस एडमिरल किरण देशमुख ने भी अपने सरकारी आवास का पता बदल लिया. उन्होंने अपने 4, तुगलक लेन का नाम बदलकर 4, विवेकानंद मार्ग लिखवा दिया है. हालांकि, सभी लोगों के पते में ब्रैकेट में ‘तुगलक लेन’ लिखा हुआ है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दिल्ली में कई इलाकों के नाम बदलने की मांग
दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. इसके बाद शहर के कई इलाकों के नाम बदलने की मांग तेज हो गई है. बीजेपी विधायकों ने मुस्तफाबाद और नजफगढ़ जैसे इलाकों का नाम बदलने की मांग की है. मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार करने का प्रस्ताव रखा, जबकि नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने का प्रस्ताव रखा.
नजफगढ़ को ‘नाहरगढ़’ करने की मांग
नीलम पहलवान ने विधानसभा में कहा कि 1857 के विद्रोह में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़ी और नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली के क्षेत्र में शामिल किया. तत्कालीन सांसद प्रवेश वर्मा के माध्यम से कई प्रयासों के बावजूद, हमने नजफगढ़ का नाम बदलकर ‘नाहरगढ़’ करने की कोशिश की. मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसमें हमारा समर्थन करेंगे.