चंदौली: सरेराह युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, कानून व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के नई कोट गांव में गुरुवार रात प्रॉपर्टी डीलर पवन यादव (35) की बेरहमी से हत्या ने जिले की कानून व्यवस्था की सच्चाई उजागर कर दी है. बदमाशों ने पवन यादव को बीच रास्ते में घेरकर पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और फिर उनके सिर को कुचलकर निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया.यह सनसनीखेज वारदात इस बात की ओर इशारा करती है कि अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई डर नहीं बचा है.

Advertisement

गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी पवन यादव अपनी ससुराल अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई में रहते थे. वह नई कोट गांव में अपने निर्माणाधीन मकान के लिए प्रतिदिन ट्रैक्टर से पानी ले जाते थे. गुरुवार रात करीब 10 बजे जब वह पानी लेकर लौट रहे थे, तब स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उन्हें नहर पुलिया के पास घेर लिया.

 

बदमाशों की संख्या करीब एक दर्जन थी. उन्होंने पवन को पहले ट्रैक्टर से उतरने पर मजबूर किया और फिर खेत में दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने ईंट और पत्थरों से उनके सिर को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

हत्या के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि, ग्रामीणों ने बिहार नंबर प्लेट वाली एक स्विफ्ट डिजायर कार को बिना हेडलाइट जलाए भागते हुए देखा. पुलिस का मानना है कि बदमाश दो वाहनों में आए थे. एक गाड़ी खेत में फंस गई, जिसे पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया.

घटना पर पीडीडीयू नगर के सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि मामला हत्या का है और जांच जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

 

इस वारदात ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की तत्परता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं:

– आखिर कैसे एक दर्जन बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी?
– क्यों अपराधियों में कानून का खौफ खत्म हो गया है?
– ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन क्या कदम उठा रहा है?

घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है.

यह घटना साफ तौर पर दिखाती है कि अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम हो रहा है. अपराधियों पर सख्ती और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग अब जोर पकड़ रही है.

Advertisements