‘तुम बहुत दूर-दूर रहती हो, मुझसे शारीरिक संबंध बना लो…’ प्रधान पति ने सरकारी आवास देने के बदले रखी डिमांड

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहा प्रधानमंत्री आवास योजना में घर देने के बदले प्रधान पति ने गांव की महिला से अश्लील पेशकश कर डाली. प्रधानपति ने कहा मुझसे सम्बंध बना लो तुम्हारा आवास फ्री में दिला दूंगा. जिस पर नाराज पीड़िता ने आरोपी प्रधान पति, ग्राम सचिव, महिला ग्राम प्रधान व अन्य के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है.

Advertisement

सिंदुरिया क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कोर्ट को दिए तहरीर में लिखा है कि वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल 86 मकान आए थे. जिले में 155 लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें महिला ग्राम प्रधान व उनके पति ने अपात्र लोगों का चयन करा दिया. आरोप है कि उसके बदले लोगों से रुपए भी लिए. शिकायत में कहा गया है कि उसी दौरान प्रधान पति ने महिला के पास गए और उससे अश्लील पेशकश कर दी.

महिला ने शिकायती पत्र में लिखा है कि प्रधान पति ने कहा हमसे सम्बंध बना लो तो तुम्हारा आवास फ्री में पास करा दूंगा. महिला ने आगे लिखा कि इसकी शिकायत उसने सीडीओ से भी की. जिसके बाद ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारी ने मामले का जांच की,जिसमें दो महिला लाभार्थी अपात्र मिलीं. अपात्र होने के बाद भी दोनों को किश्त मिल चुकी है. बावजूद इसके उन लोगो ने निर्माण नहीं कराया. दोबारा शिकायत पर जांच में चार लाभार्थी अपात्र मिल गए. उसके बाद भी सरकारी धन की रिकवरी नहीं कराई गई. महिला ने आगे आरोप लगाया है कि बीते 31 मई को सायं सात बजे प्रधान पति उसके घर आया और अश्लील पेशकश करने लगा.

महाराजगंज के एसपी सोमेंद्र मीना बताते हैं कि पीएम आवास के लिए अश्लील पेशकश करने पर सिंदुरिया थाने में प्रधानपति, ग्राम प्रधान, सचिव और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बाकी मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे.

Advertisements