मैहर : यूं तो शारदा प्रबंधक समिति के तमाम जिम्मेवार इस बात की चर्चा करते है कि आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और कोई भी यात्री ठगे न जाये. किंतु ठगने का काम समिति स्वयं करवा रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. देवी जी धाम में दामोदर रोपवे की अवैध वसूली किसी से छिपी नहीं वही दूसरी ओर रोपवे कैंपस सहित मंदिर ड्योढ़ी के पास समिति का नाम लिखा हुआ दुर्लभ केंद्र खोला गया है.
उक्त केंद्र में आने वाले दर्शनार्थियों को 100 रुपए में दर्शन कराने के नाम पर लूटा जाता है. अब आप स्वयं बताए महज पांच मिनट में उक्त केंद्र संचालक अच्छा खासा पैसा कमा रहा जबकि उक्त केंद्र सेवाभाव के तहत फ्री होना चाहिये था. वहीं दूसरी एक चाय की निःशुल्क दुकान रोपवे परिसर में खुली है. जो समिति का नाम लिख निःशुल्क के नाम पर व्यवसाय चला रहा है.
अब मामला यह उठता है कि उक्त दुकान ओर केंद्र को शारदा प्रबंधक समिति अपना नाम देकर व्यवसाय करवा रही है जो ग़लत है सूत्रों की माने तो रसूखदार नेता के इशारे ओर समिति के जिम्मेदारों के इशारे पर उक्त चीजें को खुली लूट की अनुमति मिली है. आज देवी जी धाम में अवैध कमाई करने की नियत से कई रसूखदारो की नजर है और वे लोग अपने मंसूबों में कामयाब भी हो रहे हैं. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण दामोदर रोपवे दुर्लभ दर्शन केंद्र वा चाय की दुकान है.