छोला मंदिर थाना इलाके के कुटीर नगर में रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा ने गुरुवार दोपहर घर में जहर खा लिया। उपचार के दौरान हमीदिया में उसकी मौत हो गई। बेहोश होने के पहले स्वजन ने अस्पताल में छात्रा से बातचीत का वीडियो बनाया है।
उसमें छात्रा ने सेज उर्फ सैजल खान व काजल नाम की लड़की पर उससे मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए थाने पर प्रदर्शन कर आरोपितों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।
फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी
पुलिस के मुताबिक कुटीर नगर निवासी 20 वर्षीय साक्षी पुत्री मनोज निराला राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) में सिविल अंतिम वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार दोपहर उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था।
उपचार के दौरान शाम चार बजे साक्षी की मौत हो गई। एसीपी रिचा जैन के मुताबिक साक्षी के परिवार के लोगों ने साक्षी का मृत्यु पूर्व बातचीत का वीडियो बनाने की बात कही है। उसे जांच में शामिल किया जा रहा है।
लव जिहाद का मामला है
विहिप के प्रांत विधि प्रमुख देवेंद्र रावत का कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है। छात्रा ने परिवार के लोगों को मृत्यु से पहले सेज उर्फ सैजल खान और काजल नाम की लड़की द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने की बात कही है। उनसे तंग आकर ही जहर खाना बताया है।
थाने पर किया प्रदर्शन
बजरंगदल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने बताया कि घटना का पता चलते ही। बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया, तो थाने का घेराव किया जाएगा।