मैहर : माया विनीत पाण्डेय, जो अमरपाटन जनपद में अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ के लिए जाने जाते हैं, ने एक बार फिर से अपने विरोधियों के दांव को नाकाम कर दिया. पहले मंत्री रामखेलावन पटेल के प्रयासों के बावजूद, माया विनीत पाण्डेय ने जनपद के शुरुआती चुनावों में बड़ा उलटफेर किया था. मंत्री ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
अब, माया विनीत पाण्डेय के खिलाफ एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसमें मंत्री ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर कलेक्टर के समक्ष माया विनीत पाण्डेय के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया. कलेक्टर ने 6 मार्च 2025 को इस प्रस्ताव का सत्यापन करने के लिए सभा आयोजित की थी, लेकिन जब कलेक्टर सभागार में सत्यापन के लिए सदस्य पहुंचे, तो माया विनीत पाण्डेय के खिलाफ कोई भी सदस्य वहां उपस्थित नहीं हुआ.
इससे यह स्पष्ट हो गया कि माया विनीत पाण्डेय की पकड़ अब भी मजबूत है और उनके खिलाफ कोई भी राजनीतिक चाल कामयाब नहीं हो रही है. इस पूरे घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया कि अमरपाटन में माया विनीत पाण्डेय का राजनीतिक प्रभाव अब और भी मजबूत हो चुका है, और उनके विरोधी अब भी लिप-लिपाने की स्थिति में हैं.