GPM: समीरा पैकरा बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष, राजा उपेंद्र बहादुर उपाध्यक्ष

गौरेला पेंड्रा मरवाही : त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन सम्पन्न होने के उपरांत आज शुक्रवार को जिला पंचायत गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन के लिए परियोजना सभा कक्ष में निर्वाचन आयोजित किया गया.

Advertisement

निर्वाचन में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समीरा पैकरा और बीजेपी समर्थित प्रत्याशी राजेश नंदिनी आर्मो ने नामांकन भरा जिसमें समीरा पैकरा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर अजीत उपेंद्र बहादुर सिंह (राजा) और बीजेपी समर्थित श्याममणि राठौर ने नामांकन भरा जिसमें उपाध्यक्ष पद पर अजीत उपेंद्र बहादुर सिंह (राजा) निर्वाचित हुए.

निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए जिला पंचायत जीपीएम पीठासीन अधिकारी अमित बेक ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Advertisements