पन्नाधाय अस्पताल की बिल्डिंग के लिए शहर विधायक ने सदन मे रखी 120 करोड़ की मांग, अस्पताल में लगाई जाएं महंगी मशीनें

उदयपुर : उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को उठाते हुए विधानसभा में जनाना चिकित्सालय के भवन के पुनःनिर्माण के लिए 120 करोड़ रुपए की बजट की मांग की. उन्होंने विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उदयपुर की विभिन्न मांगों को उठाया और जनाना चिकित्सालय की जर्जर बिल्डिंग की स्थिति पर चिंता जताई.

विधायक जैन ने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय जनाना चिकित्सालय की जर्जर बिल्डिंग पर 100 करोड़ रुपए खर्च कर दो फ्लोर बनाए गए थे, लेकिन बिल्डिंग के निचले हिस्से के जर्जर होने के कारण ये फ्लोर काम नहीं आ रहे हैं. इससे 600 से अधिक महिला मरीजों को परेशानी हो रही है. उन्होंने चिकित्सा मंत्री से आग्रह किया कि जनाना चिकित्सालय की बिल्डिंग के लिए 120 करोड़ रुपए की बजट में घोषणा की जाए, जिससे राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त भार न पड़े.

इसके अलावा, ताराचंद जैन ने चेतक स्थित पशु चिकित्सालय को बड़ी शिफ्ट कर वहां की बिल्डिंग को एमबी चिकित्सालय में शामिल करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में एमबी चिकित्सालय में 34.90 प्रतिशत निर्माण हो चुका है और नियमानुसार चिकित्सालय परिसर में 35 प्रतिशत ही निर्माण किया जा सकता है. इसलिए पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग को एमबी चिकित्सालय में शामिल कर दिया जाए और पशु चिकित्सालय को शिफ्ट किया जाए.

ताराचंद जैन ने विधानसभा में यह भी प्रस्तावित किया कि संभाग का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर बनाने के लिए सरकार 90 करोड़ रुपए खर्च कर रीजनल कैंसर सेंटर की स्थापना करे, ताकि संभाग के 20 हजार से अधिक कैंसर के मरीजों को अच्छा इलाज मिल सके.

Advertisements
Advertisement