बिहार समस्तीपुर : समस्तीपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के ऑडिटर का ऑफिस के कमरे से संदिग्ध स्थिति में शव बरामद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया. मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के डैनी चौक का बताया जाता है. मृतक की पहचान वैशाली जिले के राजा पाकड़ के विकास कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मृतक जाइलो माइक्रो केयर फाउंडेशन कंपनी में कार्यरत था जो पिछले 3 मार्च को ऑडिट के लिए दलसिंहसराय ब्रांच आया था. जानकारी के अनुसार ऑफिस की साफ-सफाई करने वाली मेड कमरे में पहुंची तो उसने देखा कि कार्यालय के एक कमरे में बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा था और बेड के नीचे गंदगी फैली थी.
इसके बाद मेड ने बगल के कमरे में रह रहे ब्रांच मैनेजर को जानकारी दी. जिसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने अचेत अवस्था में पड़े ऑडिटर को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. उनका कहना है कि साजिश के तहत अन्यत्र उसकी हत्या कर कमरे में शव को बेड पर रख दिया गया है. दूसरी ओर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर जांच में जुट गई है.