डिंडोरी : कलेक्टर नेहा मारव्या ने कलेक्ट्रेट सभागार में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक ली. कलेक्टर की यह बैठक कई मायनों में बेहद अहम मानी जा रही हैं. कलेक्टर नेहा मारव्या ने जिले की सभी सहकारिता समितियों की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. जिसमें बताया गया कि जिले में कुल 44 समितियां संचालित है. कलेक्टर ने समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए कृषक ऋण, टर्म ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण वसूली की स्थिति,उपार्जन सहित अन्य विषयों की जानकारी ली.
कलेक्टर ने धान उपार्जन की स्थिति के सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग से विस्तृत जानकारी ली,उचित जानकारी प्रस्तुत ना करने के सम्बन्ध में कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से पृथक करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए. कलेक्टर ने आगामी गेहूं उपार्जन के लिए तौल व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए कहा कि तौल के लिए धर्मकांटा की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्थानों का चिन्हांकन करें, अनाज खरीदी और लोडिंग के समय तौल करना सुनिश्चित करें।कलेक्टर ने नागरिक आपूर्ति निगम के सभी गोदामों की वस्तुस्थिति और दस्तावेजों की जांच करने के लिए अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला को निर्देशित किया.
जानकारी अनुसार जबलपुर EOW के द्वारा तीन मार्च को सहकारी समिति सरहरी में छापामार कार्यवाही करते हुए दस्तावेज जब्त किए थे और पाया था कि धान खरीदी के अनुपात में गोदामों में 1050 क्विंटल धान कम मिली थीं, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया था. इसी के चलते कलेक्टर डिंडोरी ने बैठक लेते हुए अपर कलेक्टर को सभी गोदामों की जांच का जिम्मा सौंपा है.