नई दिल्ली रेल हादसे के बाद एक्शन, क्राउड मैनेजमेंट को लेकर बनी नई गाइडलाइन

महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो अफरा तफरी का महौल बना था. इसके बाद रेलवे इस हादसे से सबक लेते हुए कई तरह के ऩए उपाय की घोषणा की है. इस मामले पर खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के आला अधिकारियों के साथ बैठक की है.

Advertisement

देश में ऐसे 60 ऐसे स्टेशनों को चिन्हित किया गया है, जहां पर सामान्य से अधिक भीड़ पायी गयी है. ऐसे स्टेशनों पर स्पेशल वेटिंग एरिया बनाने का फैसला किया गया है, जिससे यहां पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

इन स्टेशनों पर वेटिंग एरिया में यात्रियों को बैठाया जाएगा और जब तक प्लेटफार्म पर ट्रेन नहीं आए, तब तक यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति नहीं होगी. देश के 60 स्टेशनों में नई दिल्ली, आनंद विहार, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया गया है.

60 स्टेशनों पर प्रवेश पर लगेगा नियंत्रण

इन 60 स्टेशनों पर पूरी तरह से प्रवेश नियंत्रण लागू किया जाएगा. केवल confirm Reservation टिकट वाले यात्रियों को सीधे प्लेटफॉर्म तक जाने की अनुमति होगी. बिना टिकट यात्री या प्रतीक्षा सूची टिकट वाले यात्री बाहरी Waiting area में रुकेंगे. सभी Unauthorised Entry Points सील कर दिए जाएंगे.

फुट ओवर ब्रिज का साइज बढ़ाया जाएगा

चौड़े फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने का प्रावधान किया गया है. 12 मीटर (40 फीट) और 6 मीटर (20 फीट) चौड़ाई वाले दो नए standard के फुट ओवर ब्रिज डिजािन किए गए हैं. प्रयागराज के कई स्टेशन पर बनाए गए चौड़े FOB और Ramp महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में बहुत प्रभावी साबित हुए. इन नए चौड़े FOB को सभी स्टेशनों पर स्थापित किया जाएगा.

सीसीटीवी कैमरा का परमानेंट प्लेसमेंट

बैठक में सीसीटीवी की उपयोगिता औऱ उससे मिलने वाले लाइव फुटेज पर यात्रियों के आने जाने पर नियंत्रण के लिए बात की गयी. भीड़ नियंत्रण में कैमरों की अहम भूमिका रहती है. सभी स्टेशनों और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी के लिए बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जाएंगे, जिन स्टेशनों पर अधिक भीड़ होती है, वहां सीसीटीवी की व्यवस्था दूसरे स्टेशनों से इतर होगी.

बड़े स्टेशन पर बनेगा वॉर रूम

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि बड़े स्टेशनों पर वॉर रू को विकसित किया जाएगा. भीड़भाड़ की स्थिति में सभी विभागों के अधिकारी war room में कार्य करेंगे. अत्याधुनिक डिज़ाइन वाले डिजिटल संचार उपकरण जैसे वॉकी-टॉकी, announcement system और calling system भारी भीड़ वाले सभी स्टेशनों पर लगाए जाएंगे. वॉर रुम लेटेस्ट इक्यूपमेंट से लैस होगा.

बदले जाएगे रेलवे कार्ड

रेलवे अब जल्द ही सभी स्टाफ और सेवा कर्मियों को नए design के ID card मुहैया कराएगा, जिससे केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही सभी स्टाफ को नया डिजाइन uniform दी जाएगी, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उन्हें आसानी से पहचाना जा सके.

स्टेशन निदेशक के पोस्ट को अपग्रेड किया जाएगा

इस बैठक में यह भी तय किया गया है कि सभी प्रमुख स्टेशनों पर एक वरिष्ठ अधिकारी को स्टेशन निदेशक बनाया जाएगा. सभी अन्य विभाग Station Director को रिपोर्ट करेंगे. Station Director को वित्तीय अधिकार दिए जाएंगे ताकि वे स्टेशन सुधार के लिए तत्काल निर्णय ले सकें. सबसे महत्वपर्ण यह है कि टिकटों की बिक्री क्षमता के अनुसार होगा. इसके लिए Station Director को स्टेशन की क्षमता और उपलब्ध ट्रेनों के अनुसार टिकट बिक्री को नियंत्रित करने का अधिकार दिया जाएगा.

Advertisements