बिजली की चिंगारी से भड़की आग, शादी समारोह में मेहमानों की गाड़ियां स्वाहा

सहारनपुर : नकुड़ कस्बे के मोहल्ला चौधरीयान में शादी समारोह में शामिल होने आए मेहमानों की दो कारों में आग लग गई. मोहल्ले वासियों ने घंटों की मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों कारें जल चुकी थीं.

पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. मोहल्ला चौधरीयान निवासी प्रमोद पाल उर्फ पप्पू के पुत्र नवीन की शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए अनुज निवासी गांव मंडावर, उत्तराखंड व शीशपाल निवासी यमुनानगर (हरियाणा) अपनी-अपनी कारें लेकर आये थे.

मेहमान अनुज ने बताया कि नवीन की बारात जनपद सहारनपुर के गांव साढौली भूड़ गई थी और शाम को वापस आ गई थी. जिसके बाद दोनों मेहमान अपनी अर्टिगा व स्विफ्ट कार घर के सामने ही खड़ी करके सो गए थे.करीब चार बजे दोनों कारों में तेज लपटें उठती देख एक महिला ने शोर मचाया तो मोहल्ले वाले जाग गए.

घंटों की मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया गया. अर्टिगा कार पूरी तरह जल गई और स्विफ्ट का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. मोहल्ले वालों का कहना है कि ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से चिंगारी गिरना से आग लगने की आशंका है.

Advertisements
Advertisement