सुल्तानपुर : ई-रिक्शा और ट्रेलर की टक्कर में तीन लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर

 

Advertisement

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में नेशनल हाईवे 56 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. कोथरा बाजार के स्टेशन रोड के पास ई-रिक्शा और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए. घायलों में ई-रिक्शा चालक चांदबाबू (21 वर्ष), रोशनी (24 वर्ष) और नीलम (27 वर्ष) शामिल हैं. चांदबाबू कोथराकला का रहने वाला है.

रोशनी शोभीपुर की और नीलम आनापुर नारायणगंज की रहने वाली हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ई-रिक्शा कोथरा बाजार से चांदा की तरफ जा रहा था. अचानक टर्न लेने के दौरान चांदा की ओर से आ रहे ट्रेलर से टक्कर हो गई. इस हादसे में ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैंचा ले जाया गया. डॉक्टरों ने तीनों की हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कोतवाली प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements