Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में होली से पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई, मिलावटी खाद्य पदार्थों पर शिकंजा

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में होली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने आवास विकास क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एक ट्रक से रंगीन कचरी और पापड़ जब्त किए गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि, सरकार ने होली के दौरान बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए हैं. इसमें नमकीन, चिप्स, खोया, मिठाइयां, पनीर और दूध से बने पदार्थों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

विभाग ने 6 मार्च से विशेष अभियान शुरू किया है, इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, अभी तक छह नमूने लिए गए हैं। इन नमूनों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है। अगर इनमें अनुमति से अधिक रंग या अन्य मिलावट पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अधिकारी ने बताया कि दोषी पाए जाने पर दो तरह की कार्रवाई की जाती है। पहली आर्थिक दंड और दूसरी लाइसेंस निलंबन.

विभाग का मकसद है कि, त्योहार के दौरान लोगों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ ही मिलें.

Advertisements
Advertisement