अयोध्या में हर्षा रिछारिया ने किए राम लला के दर्शन, बोलीं- जल्द करूंगी बड़ी घोषणा

अयोध्या: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान चर्चा में आईं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या और मॉडल हर्षा रिछारिया ने अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर सहित कई मंदिरों में दर्शन-पूजन किया, सबसे पहले उन्होंने रामलला का आशीर्वाद लिया और उनके समक्ष प्रार्थना की.

Advertisement

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में हर्षा ने कहा, “मैं जल्द ही बड़ी घोषणा करूंगी, रामलला के सम्मुख उपस्थित होकर मैंने अनुमति मांग ली है।” उन्होंने राम मंदिर को भव्य और दिव्य बताते हुए कहा कि रामलला की प्रतिमा अत्यंत मनोरम है और उनके दर्शन से अलौकिक आनंद की अनुभूति हुई.

अध्यात्म के मार्ग पर आगे बढ़ने की इच्छा

हर्षा ने बताया कि आने वाले दिनों में वे अध्यात्म के मार्ग पर आगे बढ़ेंगी और युवाओं को भी इससे जोड़ने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि, समाज अभी भी जाति और धर्म में बंटा हुआ है, जिसे दूर करने की आवश्यकता है.

युवाओं से सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग की अपील

युवाओं को संदेश देते हुए हर्षा ने मोबाइल और सोशल मीडिया का सही उपयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कई युवा गलत दिशा में जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग रील और सोशल मीडिया के माध्यम से धर्म व अध्यात्म का प्रचार भी कर रहे हैं, जो सराहनीय है.

हर्षा रिछारिया की यह घोषणा और उनके आध्यात्मिक सफर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, अब सभी को उनकी आगामी ‘बड़ी घोषणा’ का इंतजार है.

 

Advertisements