Madhya Pradesh: सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के सिहोलिया गांव में शुक्रवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभय राज यादव (34 वर्ष) ने किसी विवाद के चलते अपनी पत्नी सविता यादव (30 वर्ष) पर धारदार कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इस दर्दनाक घटना के बाद अभय ने घर के अंदर जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
घटना सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। पति-पत्नी के दो मासूम बच्चे है, एक बेटा और एक बेटी हैं, जो इस हादसे के बाद अनाथ हो गए.
जैसे ही ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत बहरी पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या और आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं और मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं.