बहन-बेटी पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लें…भीलवाड़ा में बोले भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की माण्डल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड विधायक उदयलाल भड़ाना ने महिलाओं के एक समारोह में कहा कि बहन-बेटी पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो. इन आरोपियों का आर्थिक बहिष्कार करो. उनकी दुकानों से सामान मत लो. विधायक भड़ाना ने भीलवाड़ा शहर के कैफे ब्लैकमेल और गैंगरेप कांड के साथ विजयनगर के रेप और ब्लैक मैन कांड को लेकर यह नाराजगी जाहिर की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आप अगर ताकत के साथ नहीं रहोगे, संगठित नहीं रहोगे तो कोई भी आपके साथ बुरा कर सकता है. आप कमजोरी के साथ रहोगे तो लोग आप पर आक्रमण करेंगे, गलत काम करेंगे

भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना गुरुवार को भीलवाड़ा शहर के ग्रामीण हाट बाजार में राजीविका की ओर से आयोजित सखी मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे थे.

10 मार्च को संत समाज के आंदोलन में शामिल होने आह्वान

उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप संगठित होकर ताकत के साथ रहो. किसी में हिम्मत नहीं है कि कोई आपकी ओर आंख उठाकर भी देखे. बहन-बेटी की बात आए तो राजनीतिक पार्टियों को भूल जाओ. अगर इन पर आंच आती है तो हमें जीने का अधिकार नहीं है. सभी को एक साथ खड़ा होना होगा.

विधायक भड़ाना ने ऐलान किया कि संत समाज की ओर से 10 मार्च को आंदोलन किया जाएगा. आप संतो के साथ आंदोलन करो, जब संत आपके साथ खड़े हो तो चिंता की कोई बात नहीं करनी चाहिए.

आर्थिक बहिष्कार का किया ऐलान

उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि हमारी बहन-बेटी पर, जिन्होंने गलत नजर डाली है, गलत काम किया है. उनका आर्थिक रूप से बहिष्कार करो. उनका योगी पैटर्न पर उनका घर गिरा दो. उनकी दुकान से कोई समान नहीं लो. उन्होंने कहा कि जब वह आर्थिक रूप से सक्षम नहीं रहेंगे, तो गलत काम कैसे करेंगे. उनसे कोई भी काम मत करो, चाहे वह पेंट करने का हो या मजदूरी करने का हो.

विधायक भड़ाना आगे कहा कि मैं पूरे भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि राजस्थान की माता-बहनों के लिए खड़ा हूं, जब भी आपको जरूरत तो मुझे याद करना. मैं विधायक आज हूं, कल नहीं हूं, लेकिन जब तक जिंदा हूं तब तक माता-बहन और सनातन के लिए हमेशा तैयार हूं.

Advertisements