Left Banner
Right Banner

मांग भरते समय कांपने लगे दूल्हे के हाथ, मंडप में बैठी दुल्हन के उड़े होश; बोली- इसके साथ तो

राजस्थान के धौलपुर में एक शादी समारोह के दौरान अजीब घटना हुई. यहां दुल्हन के घर वालों ने बारात की खूब खातिरदारी की, धूम-धाम से शादी की रश्मों को पूरा किया गया. फिर आया फेरों का वक्त, पंडित जी कहने पर दूल्हा दुल्हन की मांग भरने के लिए उठा, लेकिन मांग भरते समय उसके हाथ कांपने लगे. यह देखते ही दुल्हन के होश उड़ गए. उसने मंडप में ही ऐलान कर दिया कि वह इस दूल्हे के साथ अपना जीवन नहीं गुजार सकती. उसने कहा कि इसे तो कोई बीमारी है.

दुल्हन के इतना बोलते ही मंडप में हंगामा मच गया. देखते ही देखते यह हंगामा मंडप से निकलकर गांव में और फिर पुलिस तक पहुंच गया. दुल्हन के शादी तोड़ने के ऐलान के बाद पहले तो उसके घर वालों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन की बात सुनकर घर वाले उसके पक्ष में हो गए. इसके बाद दूल्हे के परिजनों ने समझाइस का प्रयास किया. बावजूद इसके बाद बात नहीं बनी तो पुलिस बुलाई गई. पुलिस ने भी काफी देर तक दोनों पक्षों को समझाया और आखिर में बिना दुल्हन के ही बारात वापस हो गई.

मांग भराई पर हुआ बवाल

यह मामला धौलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है. नगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले गिरीश कुमार की बेटी दीपिका की शादी करौली जिले में कल्याणी गांव के रहने वाले प्रदीप (33) के साथ तय हुई थी. गुरुवार को बारात आई और दुल्हन के घर वालों ने उनकी खूब खातिरदारी की. पूरी रात शादी की रस्में हुईं और आखिर में पंडित जी ने दूल्हे को मांग भरने को कहा. दूल्हा इसके लिए उठा और सिंदूर की डिब्बी में से एक चुटकी सिंदूर निकालकर मांग भरने लगा.

नहीं भर पाया दुल्हन की मांग

इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे का हाथ कांपने लगा. यह देखकर दुल्हन के होश उड़ गए. उसने तुरंत इस दूल्हे के साथ शादी से मना कर दिया. कहा कि दूल्हा बीमार है और वह इसके साथ जीवन नहीं गुजार सकती. उधर, दूल्हे ने कहा कि लड़की गलत आरोप लगा रही है. ठंड की वजह से उसका हाथ कांपा था. उसने बताया कि शादी से पहले तीन बार ये लोग उसे देखने आए और तब शादी तय हुई थी. दूल्हे ने दुल्हन पक्ष पर धोखा देने का आरोप लगाया है.

एक महीने पहले तय हुई थी शादी

वहीं दुल्हन ने बताया कि उसकी बड़ी बहन नेहा की जेठानी सोनम ने एक महीने पहले ही यह रिश्ता कराया था. इसमें दूल्हे के बीमार होने की बात छिपाई गई थी. शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे को कांपता देखकर उसने शादी से मना किया है. पुलिस के मुताबिक दूल्हा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ससेड़ी (करौली) में संविदा शिक्षक है. वहीं दुल्हन भी बीए-बीएड करने के बाद हाल ही में रीट का एग्जाम दिया है.

Advertisements
Advertisement