Left Banner
Right Banner

जशपुर: मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर मुड़ीझरिया में बदला गया ट्रांसफॉर्मर, लो-वोल्टेज की समस्या का हुआ समाधान

लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्राम पंचायत हेटघींचा के मुड़ीझरिया के ग्रामीणों को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर बड़ी राहत मिली है. ट्रांसफार्मर के बदले जाने से इस समस्या का सामाधान हो गया है. जिससे प्रसन्न ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है.

विकासखंड फरसाबहार अंतर्गत ग्राम पंचायत हेटघींचा के मुड़ीझरिया के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इस संबंध में आवेदन देकर बताया कि वर्तमान में जिस ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई हो रही है, उसकी पर्याप्त क्षमता नहीं होने की वजह से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. जिससे ग्रामीणों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इसे जल्द सुधारने की मांग की. कैंप कार्यालय की पहल पर विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर को बदल दिया है. जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के द्वारा जनसमस्या को प्राथमिकता में रखकर इसका समाधान किया जा रहा है. विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या आने पर इसके तत्काल निराकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाती है.

Advertisements
Advertisement