Left Banner
Right Banner

MP मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले – ‘जुमा हर हफ्ते आता, होली साल में एक बार’

होली के दिन जुमे की नमाज है और रमजान का महीना चल रहा है. मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गंगा-जमुनी संस्कृति का हवाला दिया और मुस्लिम समाज से भी होली के पर्व में शामिल होने की अपील की है. कैलाश विजयवर्गीय का कहना था कि हमारे यहां गंगा-जमुनी संस्कृति रही है और एक-दूसरे को गुलाल लगाया है.

विजयवर्गीय ने कहा, मुसलमान भाइयों को बड़ा दिल रखना चाहिए. जुमा तो हर हफ्ते आता है. होली तो साल में एक बार आती है. इसलिए मुस्लिम भाई हमारे साथ होली का मजा लें. होली खेलना इस्लाम के खिलाफ नहीं है. हमारे यहां गंगा-जमुनी संस्कृति रही है. एक-दूसरे को गुलाल लगाया है. पता नहीं कहां का कट्टरवाद यहां आकर मुस्लिम भाइयों में भ्रम पैदा कर रहा है. मुस्लिम भाइयों को अपने पूर्वजों को याद करना चाहिए. मुस्लिम के पूर्वजों ने भी ब्रज में कृष्ण के साथ खोली है. इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा…

मध्य प्रदेश कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ⁠होली इस देश की परंपराओं का त्योहार है. मेरा मानना है कि यह धर्म से ऊपर है. इस तरह की भाषा बोलना यह दर्शाता है कि कैलाश जी इस सरकार में साइडलाइन है. उनके पास इतना बड़ा मंत्रालय है. करप्शन के खिलाफ काम करें, पारदर्शिता लाएं. उस पर तो काम करते नहीं हैं, ⁠उल्टे-सीधे बयान देते हैं.

संभल सीओ का बयान हो रहा वायरल

जुमे के दिन होली का त्योहार होने पर यूपी के संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी का बयान वायरल हो रहा है. इसमें वे असामाजिक तत्वों को दोटूक संदेश देते दिख रहे हैं. चौधरी कहते सुने जा रहे हैं कि मेरा बिल्कुल सीधा संदेश है. जिसको रंग से परहेज हो, वो व्यक्ति घर से बाहर ना निकले और जिसमें रंग को झेलने की कैपेसिटी हो, वही व्यक्ति घर से बाहर निकले. यह बात बिल्कुल ध्यान रखना कि किसी भी हाल में शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ने देंगे. आजतक से बातचीत में सीओ चौधरी ने कहा, होली वाले दिन जुमा है, लेकिन जुमे साल में 52 बार आते हैं और होली साल में एक बार ही आती है. अगर रंग से आपत्ति है तो उस दिन घर से बाहर निकालने की गलती ना करें.

सपा ने क्या कहा…

सीओ चौधरी के बयान पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, अनुज चौधरी ने तो दंगा कराया ही है. वो तो संभल में कह रहे थे कि गोली चलाओ. जब कभी व्यवस्था बदलेगी तो ऐसे लोग तो जेल में होंगे.

यूपी सरकार बोली- भाइचारे से त्योहार मनाएं

वहीं, यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, सरकार सभी से आग्रह कर रही है कि सांप्रदायिक सद्भाव बना रहना चाहिए. रमजान और होली एक साथ है, इसलिए सभी लोग आपसी भाइचारे के साथ मनाएं. जो लोग रंग पसंद नहीं करते हैं, रंगों से परहेज है वो लोग घरों से ना निकलें और सहयोग करें.

मस्जिद कमेटियों को एडवाइजरी…

इस बीच, लखनऊ में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने 14 मार्च को लेकर एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा, इस साल रमजान के महीने में 14 मार्च को जुमे का दिन है, उसी दिन होली भी है. इस वजह से लखनऊ में नमाज के समय में बदलाव किया गया है. जुमे की नमाज दोपहर 12:45 बजे होती थी, उसे एक घंटे बाद कर दिया जाए ताकि होली मनाने वालों को कोई परेशानी ना हो और नमाज पढ़ने वाले लोग रंगों से दूर रहें.

 

Advertisements
Advertisement