राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मिसियाबाडा में आज एक युवती की अपने ही घर में फांसी के फंदे से झूलती हुई लाश मिली. मृतका का नाम आयशा घोंढाने निकल कर सामने आया है जिसने नेहा किराना दुकान के पीछे मिसियाबाडा स्थित अपने घर में पंखे में फंदा डालकर फांसी लगा ली.
वही सुबह परिजनों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस अमला पहुंचा है और जांच जारी है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है जिसकी जांच की जा रही है. वही मृतका के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.
वही थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही यह बताया जा सकता है कि मृतका के इस दर्दनाक कदम उठाने के पीछे क्या कारण है. वही इस घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में शोक और मातम पसर गया है.