Women’s Day: घर की ‘लक्ष्मी’ के लिए करें यह निवेश, हायर एजुकेशन के लिए बनेगा लाखों का फंड..

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का दिन है. इस अवसर पर यह समझना महत्वपूर्ण है कि वित्तीय स्वतंत्रता महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है. सही निवेश रणनीति अपनाकर महिलाएं अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल कर सकती हैं.

Advertisement

नई पीढ़ी को कब से निवेश शुरू करना चाहिए?

Kotak Alternate Asset Managers की लक्ष्मी अय्यर के अनुसार, निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी हो, उतना ही बेहतर है. कंपाउंडिंग का पूरा लाभ लेने के लिए बचपन से ही वित्तीय योजना बनानी चाहिए.

बच्चियों के लिए निवेश के बेहतरीन विकल्प

0-10 वर्ष माता-पिता सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), म्यूचुअल फंड SIP, बच्चों के लिए विशेष चिल्ड्रन फंड्स और माइनर डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं.

10-20 वर्ष: इस उम्र में माता-पिता बच्चों को बजटिंग और बचत सिखा सकते हैं. अगर 1,000 रुपये की SIP के साथ 10% स्टेप-अप निवेश किया जाए, तो 40 साल में लगभग 4 करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है.

20-30 वर्ष की महिलाओं के लिए रणनीति

इस उम्र में कमाई शुरू होते ही खर्च करने से पहले निवेश करने की आदत डालनी चाहिए. घर खरीदने, शादी, यात्रा जैसी बड़ी योजनाओं के लिए रिवर्स प्लानिंग अपनाएं. SIP, स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

30-40 वर्ष की महिलाओं के लिए निवेश रणनीति

इस उम्र में शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म गोल्स तय करने चाहिए. लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, फ्लेक्सी कैप फंड्स में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाना आवश्यक है.

40 वर्ष के बाद वित्तीय योजना

इस उम्र में इमरजेंसी फंड बनाना, लोन कम करना और रिटायरमेंट प्लानिंग पर ध्यान देना चाहिए. निवेश को धीरे-धीरे डेट फंड्स और सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर शिफ्ट करना चाहिए.

महिलाओं के लिए स्टॉक मार्केट निवेश

महिलाओं को स्टॉक्स में निवेश करने से पहले बैलेंस शीट को समझने की आदत डालनी चाहिए. यदि पर्याप्त समय न हो, तो वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.

घर की बचत का सही उपयोग

महिलाएं घर में की गई बचत को पोस्ट ऑफिस स्कीम्स, गोल्ड और म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकती हैं. गोल्ड को 10-15% तक सीमित रखना चाहिए और बाकी का निवेश फाइनेंशियल एसेट्स में करना चाहिए. सही रणनीति अपनाकर महिलाएं वित्तीय स्वतंत्रता हासिल कर सकती हैं और अपने सपनों को साकार कर सकती हैं.

Advertisements