Left Banner
Right Banner

दमोह में गौ हत्या के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान दूसरे दिन भी जारी, पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद

दमोह में गर्भवती गाय की हत्या के बाद शनिवार को दूसरे दिन भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही मौके पर पहुंच गए. राजस्व विभाग की टीम की ओर से चिह्नित किए गए सभी अतिक्रमणों को जेसीबी से तोड़ा गया.

तहसीलदार मोहित जैन ने कहा कि क्षेत्र में और भी अतिक्रमण चिह्नित किए जा रहे हैं. सभी अवैध निर्माण बारी-बारी से हटाए जाएंगे.

 

बदमाशों ने की थी गर्भवती गाय की हत्या

शुक्रवार सुबह कुछ बदमाशों ने अतिक्रमण कर बनाए गए घर में गर्भवती गाय की हत्या की थी. हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पवन रजक और अनुराग यादव जब अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर गोली चलाई. हिंदू संगठन के युवाओं ने कुछ आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद हिंदू संगठनों ने दमोह बंद करा दिया.दोपहर एक बजे तक शहर बंद रहा. पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

 

खत्म हुआ विरोध और खुलीं दुकानें 

पुलिस ने पांच आरोपी कल्लू उर्फ शमशेर, उसकी पत्नी रेखा, शादाब कुरेशी, समीर कुरेशी और नवाजिश के खिलाफ हत्या का प्रयास, गौ वध और धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि अभी नहीं हुई है. शनिवार को पुलिस इस मामले में कुछ खुलासा कर सकती है.

Advertisements
Advertisement