फिर बढ़ी भूपेश बघेल की मुसीबत, अरुण सिसोदिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर की कार्यवाही की मांग

राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मुश्किले एक बार फिर बढ़ने वाली है. एक के बाद एक असन्तुष्ट कार्यकर्ताओं द्वारा भूपेश बघेल के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की जा रही है.

Advertisement

अरुण सिसोदिया जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखकर संगठन के भीतर लाखों रुपये के गड़बड़ी के आरोप लगाया था. एक बार फिर से उन्होंने भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ाई है.

Ads

अरुण सिसोदिया ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा हैं कि भूपेश बघेल का “स्लीपर सेल” वाला बयान चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. उन्होंने लिखा है कि “भूपेश बघेल द्वारा (लोकसभा प्रत्याशी राजनांदगांव) उपरोक्त बयान उस दौरान दिया गया तब आचार संहिता लागू है उपरोक्त परिस्थिति में राजनांदगांव उम्मीदवार के उपरोक्त नफरती बयान देकर समाज में अलगाव नफरत घृणा, भय उत्पन्न करते हैं अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही की जाए.”

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *