सीधी में हुआ सड़क हादसा : डिवाइडर से टकराने की वजह से बाइक चालक हुआ गंभीर रूप से घायल

 

सीधी: जिले में एक बार फिर से सड़क दुर्घटना निकाल कर सामने आई है. जहां तेज रफ्तार बाइक चालक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार रही की सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोट लगी है घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिला अस्पताल सीधी में उपचार चल रहा है.

यह पूरा मामला सीधी जिले के दुआरी से निकलकर सामने आ रहा है जहां पर तेज रफ्तार बाइक चालक अपने घर से मार्केट जा रहा था. तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हुई और जिसकी वजह से वह डिवाइडर से टकरा गया टक्कर इतनी जोरदार रही कि व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. जिन्हें जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है जहां पर उपचार चल रहा है तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसा हुआ है. घायल व्यक्ति का नाम अभी पता नहीं चल पाया है धर्म दुआरी का रहने वाला व्यक्ति बताया जा रहा है जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल चौकी पुलिस के द्वारा बताया गया है कि तेज रफ्तार की वजह से बाइक चालक डिवाइडर से टकराया है. जिसकी वजह से उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

Advertisements
Advertisement