Uttar Pradesh: अवैध शराब का जखीरा बरामद, 1029 लीटर अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में होली के पर्व को देखते हुए DM और SP के निर्देश पर आज आबकारी सहित पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम ने कई जगह में छापेमारी करते हुए 1026 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए बड़ी कार्यवाही की है, इस कार्यवाही के दौरान 28 अभियोग दर्ज कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 40 कुंतल लहान को नष्ट किया है.

आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद के तीनों तहसील में छापेमारी की कार्यवाही की गई है, जहां खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष और हथगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान, दो महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया. बिंदकी तहसील क्षेत्र के बकेवर में छापेमारी के दौरान तीन लोगों की तलाश जारी है जबकि अन्य थाना क्षेत्र में फरार आरोपियों के विरुद्ध मुदकमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.

वहीं इस मामले में एडिशन एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि जिले के 13 थानों में कुल 28 मुकदमो को दर्ज किया गया है, जिनमे से 4 को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की गई है.

 

 

ब्

Advertisements
Advertisement