उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में होली के पर्व को देखते हुए DM और SP के निर्देश पर आज आबकारी सहित पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम ने कई जगह में छापेमारी करते हुए 1026 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए बड़ी कार्यवाही की है, इस कार्यवाही के दौरान 28 अभियोग दर्ज कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। 40 कुंतल लहान को नष्ट किया है.
आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद के तीनों तहसील में छापेमारी की कार्यवाही की गई है, जहां खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष और हथगांव थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान, दो महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया. बिंदकी तहसील क्षेत्र के बकेवर में छापेमारी के दौरान तीन लोगों की तलाश जारी है जबकि अन्य थाना क्षेत्र में फरार आरोपियों के विरुद्ध मुदकमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वहीं इस मामले में एडिशन एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि जिले के 13 थानों में कुल 28 मुकदमो को दर्ज किया गया है, जिनमे से 4 को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की गई है.
ब्