जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में बदमाशों को जरा भी पुलिस का खौफ नहीं है. जहां बेखौफ बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे. जहां 5 बदमाशों ने एक युवक पर बिना किसी बात को लेकर दनादन गोलियां चलाना शुरु कर दिया. इस घटना में घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
घायल हुए युवक ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि जब वह अपने भाई के घर गया था जब वह वापस लौट रहा था. इस दौरान कार पर सवार पांच बदमाश वेद रजक,कृष्ण रजक,आशुतोष रजक, हितेश रजक, मोंटू रजक,आए और युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जहां इस घटना में अभिषेक श्रीवास्तव नाम के युवक को पैर में गोली लगी है, जिसे गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अभिषेक का कहना है कि आरोपी इलाके के कुख्यात बदमाश हैं जो की हफ्ता वसूली करते हैं जब वह अपने भाई के घर से लौट रहा था इस दौरान बदमाश वेद रजक,कृष्ण रजक,आशुतोष रजक, हितेश रजक, मोंटू रजक, ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी, और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना पर पहुंचे सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा