Bihar: शिक्षा विभाग में के के पाठक की होगी फिर से वापसी, अधिकारियों में मची खलबली

Bihar: शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी फिर से केके पाठक को मिलने वाली है केके पाठक की इस खबर से पूरा शिक्षा विभाग में फिर से हर काम मच गया है पाठक को शिक्षा विभाग मिलने की खबर सोशल मीडिया परिवार वायरल हो रही है बताया गया की वर्तमान के शिक्षा विभाग क्या प्रमुख सचिव डॉक्टर सिद्धार्थ के पास बहुत सारे विभाग की जिम्मेदारी है साथी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि, विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षा विभाग विभाग से जुड़ी सभी तरह की वादे को पूरा कर लिया जाए जैसे की BTET, STET, TRE 04, विशिष्ट शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग, प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक की पोस्टिंग, BET की परीक्षा सहित कई वादे को पूरा करना है इसलिए के के पाठक को फिर से बिहार सरकार लाना चाहती है ताकि सभी कार्य को ससमय पुर किया जाए.

Advertisement

बेतिया राज के अभिलेखों (लैंड रिकॉर्ड) का डिजिटाइजेशन का कार्य ठप हो गया है, कागजातों की स्कैनिंग के काम में लगी एजेंसी के कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया है, शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी फिर से केके पाठक को मिलने वाली है यह खबर विभाग के अंदर खाने से आई है डॉ एस सिद्धार्थ के पास शिक्षा विभाग के अतिरिक्त भी कई विभाग की जिम्मेदारी है इसलिए नीतीश कुमार शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी फिर से क पाठक को सौंपने पर विचार कर रहे हैं अब देखने वाली बात यह है कि, क्या हकीकत में शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी फिर से क पाठक को मिलेगी या डॉ एस सिद्धार्थ ही फिलहाल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी निभाएंगे यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा.

तीन दिन पहले तक बेतिया राज में स्कैनिंग के काम को लेकर काफी गहमागहमी थी, लेकिन अब वहां सन्नाटा पसरा है.

हालांकि, इस मामले में कोई खुलकर नहीं बोल रहा है। राज के सूत्रों की मानें तो कार्य की गति काफी धीमी होने की वजह से जिस एजेंसी को यह काम दिया गया था उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है, अब यह काम नई एजेंसी को दिए जाने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश की एजेंसी को दिया था स्कैनिंग का काम

राज के सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के एक एजेंसी को कागजातों के स्कैनिंग करने का काम दिया गया था, प्रतिदिन करीब 50 हजार पन्नों की स्कैनिंग की जानी थी, लेकिन स्कैनिंग की गति काफी धीमी थी, जिसके बाद एजेंसी को बैकलिस्ट कर दिया गया.

10 मार्च को राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक आएंगे बेतिया

राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक (KK Pathak) 10 मार्च को बेतिया में आएंगे। उनके साथ अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वे यहां राज भवन और राज से जुड़े सामग्रियों का जायजा लेंगे और विभिन्न कामों का समीक्षा करेंगे.

अनिल सिन्हा ने घंटों तक की फाइलों की जांच

राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के आगमन को लेकर बेतिया राज में तैयारी तेज हो गई है, फाइलों को अपडेट किया जा रहा है, शुक्रवार को राज व्यवस्थापक अनिल कुमार सिन्हा ने राज के कार्यालय में घंटों फाइलों की जांच की. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रूम समेत कई चीजों का अवलोकन किया.

बताया जाता है कि, बेतिया राज की भूमि पर टाउनशिप डेवलप किए जाने की योजना है, राज के ऐतिहासिक धरोहरों को भी संरक्षित किया जाना है, राजस्व पर्षद के अध्यक्ष के बेतिया आगमन को इससे जोड़कर देखा जा रहा है, केके पाठक के आगमन के बाद इस दिशा में होने वाले काम में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है.

बेतिया राज का डिजिटाइजेशन कार्य ठप, कागजातों की स्कैनिंग का काम रुका हुआ है, एजेंसी के कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है, कार्य की धीमी गति के कारण एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया गया.

नई एजेंसी को सौंपा जाएगा काम, उत्तर प्रदेश की एजेंसी को पहले स्कैनिंग का कार्य सौंपा गया था, एजेंसी द्वारा धीमी गति से काम करने पर अब नई एजेंसी से काम करवाने की योजना है. प्रतिदिन 50,000 पन्नों की स्कैनिंग का लक्ष्य था. केके पाठक का बेतिया दौरा राजस्व पर्षद के अध्यक्ष 10 मार्च को बेतिया दौरे पर आएंगे, वे राज भवन और संबंधित कार्यों का निरीक्षण करेंगे, बेतिया राज में टाउनशिप डेवलपमेंट और धरोहर संरक्षण की योजना है.

Advertisements