बरेली: दवा लेने जा रहे बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

बरेली: घर से दवा लेने के लिए जा रहे बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई ।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मौत की सूचना मृतक के परिजनों को दी ।मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार मे कोहराम मच गया.

Advertisement

थाना शाही क्षेत्र के केरा गांव निवासी 80 वर्षीय जगरलाल की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई ।मृतक के बेटे नरेश ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार दोपहर दवा लेने के लिए घर से निकले थे इसी दौरान भिटौरा स्टेशन के पास तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने मृतक की जेब से मिले कीमती दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी. अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया बताया जा रहा है बुजुर्ग काफी समय से बीमार चल रहे थे.

Advertisements