खरहरा पिकनिक स्पॉट से महिला का अपहरण, जंगल में ले जाकर दुष्कर्म; तीन आरोपियों ने दोस्तों से की मारपीट..

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर इलाके में खरहरा पिकनिक स्पॉट घूमने गई एक महिला के साथ रेप हुआ है। महिला अपनी बहन और दो दोस्तों के साथ शुक्रवार शाम को यहां पहुंची थी। वहां पहले से ही मौजूद तीन युवक शराब पी रहे थे। तभी आरोपियों ने पहले तो पीड़ित के दोनों दोस्तों को पीटा फिर महिला को स्कूटी में बैठाकर पास के जंगल में ले गए जहां उसके साथ एक आरोपी ने रेप किया।

इस घटना के बाद महिला की बहन और दोनों दोस्त आसपास उसकी तलाश करते रहे। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने शुक्रवार रात 8 बजे वाड्रफनगर थाने में घटना की जानकारी दी।

थाने से 500 मीटर दूर आरोपी के घर से मिली महिला

शिकायत के बाद वाड्रफनगर चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में बताए गए हुलिए और गाड़ी के आधार पर आरोपी युवकों और महिला की खोजबीन शुरू की और शुक्रवार देर रात वाड्रफनगर थाने से महज 500 मीटर दूर से ही सुनील नाम के आरोपी के घर पर दबिश देकर महिला को बरामद कर लिया गया।

नशे में थे तीनों आरोपी, एक ने किया रेप

वाड्रफनगर पुलिस के मुताबिक महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका अपहरण कर युवकों ने उसे सुनील कुमार के घर में बंद कर दिया। दो अन्य युवकों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान तीनों नशे की हालत में थे।

शादीशुदा है मुख्य आरोपी सुनील

मुख्य आरोपी सुनील कुमार पहले से शादीशुदा है। उसके बच्चे भी हैं। तीनों नशे की हालत में पिकनिक स्पॉट के पास शाम को शराब पीने पहुंचे थे। दो युवतियों एवं दो युवकों को देखकर उनकी नियत बिगड़ गई और उन्होंने घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Advertisements
Advertisement