भिंड: एक तरफा प्यार में पागल मजनू की मुर्गा बना कर पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

भिंड: जिले के लहार थाना इलाके के रहावली गांव में शुक्रवार के रोज एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया. लेकिन गांव बालों ने युवक को देख लिया जिस पर ग्रामीणों ने युवक को मुर्गा बनाकर डंडे और बेल्ट से पिटाई कर दी.वहां कुछ लोगों के द्वारा मारपीट का वीडियो बना लिया गया था. हालांकि यह पूरी वारदात शुक्रवार की बताई जा रही है. लेकिन इसका वीडियो आज शनिवार के रोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

दरअसल लहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह युवक उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. इसकी रिश्तेदारी रहावली गांव में होने के चलते इसका आना-जाना गांव में लगा रहता था. इस दौरान उसकी गांव की ही रहने बाली एक लड़की से बातचीत शुरू हो गई.

लेकिन यह सिरफिरा मजनू लड़की से एकतरफा प्यार करता था. बार बार लड़की से संपर्क करने का लड़की ने कई बार विरोध भी कर चुकी थी. सिरफिरे आशिक की इन्ही हरकतों से तंग आकर युवती ने इस बात की शिकायत अपने परिजनों से कर दी.

मामला घर बालों की जानकारी में आने के बाद युवक दुबारा युवती से मिलने के लिए गांव आया जहां गांव बाले और लड़की के परिजनों ने युवक को मुर्गा बनाते हुए बेल्ट और डंडो से जमकर पिटाई कर डाली. जिसमे पीड़ित युवक को चोट भी आई है. लिहाज पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements