सुपौल : निर्मली प्रखंड क्षेत्र के डगमारा थाना क्षेत्र से बुधवार को अपहृत किए गए 46 वर्षीय युवक को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोसी दियारा इलाके से सकुशल बरामद कर ली. इस अभियान में डगमारा और कुनौली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने महज 72 घंटे के भीतर सफलता प्राप्त की. डगमारा गांव के वार्ड संख्या-05 निवासी देव नारायण कामत ने अपने 46 वर्षीय पुत्र अशोक कामत के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. थाना को दिए गए आवेदन कहा गया था कि अशोक कामत बीते बुधवार को डगमारा चौक की ओर गया था लेकिन उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटे, तो खोजबीन शुरू की गई. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
इसके बाद डगमारा थाना में लिखित शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लापता व्यक्ति की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की. इस टीम में डगमारा थाना पुलिस और कुनौली थाना पुलिस को शामिल किया गया. पुलिस ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की और तकनीकी निगरानी भी शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने कोसी दियारा इलाके में छापेमारी कर अशोक कामत को सकुशल बरामद कर लिया. अशोक कामत के सकुशल बरामद होने की खबर मिलते ही स्वजनों ने राहत की सांस ली.
परिवार के सदस्यों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया. निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन ने बताया कि पुलिस इस मामले में लगातार गश्त और तकनीकी निगरानी के जरिए काम कर रही थी. जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया. अपहृत व्यक्ति की कोर्ट में शनिवार को बयान दर्ज कराया जा रहा है. कोर्ट में दर्ज बयान के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.