Left Banner
Right Banner

अमेठी: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज

अमेठी : जिले के सुलतानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मेड़ई शुक्ल बिसावां निवासी शशिकांत मिश्र की दस दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में 6 मार्च को मौत हो गई. मृतक के बड़े भाई राजू ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

राजू ने बताया कि 26 फरवरी को शशिकांत, जो एक कंपनी में काम करते थे, बाइक से कंपनी के गेट से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान दूसरी दिशा से आ रहे एक बाइक चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी, जिससे शशिकांत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले सीएचसी और फिर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसओ कमरौली अभिनेष कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement