Uttar Pradesh: हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की बस की चपेट में आने से मौत, दो घायल

लखीमपुर खीरी: शारदानगर थाना क्षेत्र के ढखेरवा मार्ग के बेलपुरवा मोड़ के पास बाइक सवार दो छात्राओं समेत तीन लोग बस की चपेट में आ गए, तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें एक छात्रा की मौत हो गई, दूसरी छात्रा और उसके पिता मामूली रूप से घायल हैं.

Advertisement

गांव मूलचंदपुरवा निवासी मुन्ना की 15 वर्षीय पुत्री पूजा और पड़ोसी रामरतन की 16 वर्षीय पुत्री गरिमा सुबह हाई स्कूल की परीक्षा देने गोमती इंटर कॉलेज ढकवा गई थीं। परीक्षा देकर दोनों छात्राएं मुन्ना के साथ बाइक से घर जा रही थीं। शारदानगर हाईवे के बेलपुरवा गांव के पास बाइक बस की चपेट में आ गई। इससे गरिमा बस नीचे आ गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई, वहीं बाइक चला रहे 40 वर्षीय मुन्ना और उसकी बेटी पूजा मामूली रूप से जख्मी हो गए.

पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ओयल भेजा। यहां डॉक्टरों ने गरिमा को मृत घोषित कर दिया। पिता-पुत्री को भर्ती कर लिया गया। शारदानगर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि एक बाइक पर दो छात्राओं समेत तीन लोग सवार थे। बस की टक्कर से घायल एक छात्रा की मौत हुई है। बस को कब्जे में ले लिया गया है.

Advertisements