कटनी: उमरिया जिले के चंदिया थाने से अपहृत किशोरी को 20 घंटे बाद पुलिस ने किया दस्तयाब कर एक बाइक सवार आरोपी को बरही थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, आरोपी को उमरिया जिले में का उससे पूछताछ जारी है,आरोपी चंद्र शेखर कुशवाहा ने शुक्रवार की शाम स्कूल से लौटते समय किशोरी का अपहरण किया था.
उमरिया जिले के चंदिया थाना से अपृहत नौ वर्षीय नाबालिक किशोरी को पुलिस ने 20 घंटे के बाद स्कूल परिसर से ही दस्तयाब कर लिया है, बालिका के अपहरण मामले की जांच कर रही पुलिस ने कटनी जिले के बरही से एक आरोपी चंद्रशेखर कुशवाहा को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है बता दें चंदिया निवासी बालिका को शुक्रवार की शाम एक बाइक सवार आरोपी स्कूल से घर लौटते समय घर के सामने से ही बाइक में जबरिया बैठकर ले गया जिसके बाद घर के सामने मौजूद बालिका दादा ने चंदिया थाने में बालिका के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.