Rajasthan: नमक से उड़ने वाली डस्ट से परेशान ग्रामीण पहुंचे SDM कार्यालय, जानिए पूरा मामला

Rajasthan: नावां उपखंड मुख्यालय के वार्ड नम्बर 2 के गुजरो की ढाणी के ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आज युवा भाजपा नेता राजेन्द्र कुमावत के नेतृत्व में SDM कार्यालय पहुचें.

Advertisement

लोगो का कहना था की, सड़क मार्ग पर डम्परों से गिरने वाले नमक की डस्ट बनकर उड़ने से आसपास के लोगो को सास,दमा,एलर्जी जैसी बीमारियों से जूझने पर मजबूर होना पड़ रहा है और बार बार प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी नमक व्यवसाइयों के उच्च रसूखात के चलते गरीब जनता की समस्या को सुनने वाला कोई नही है.

गुजरो की ढाणी के महिला पुरुष एकत्रित होकर SDM कार्यालय ज्ञापन देने पहुचे जहां SDM जीतू कुलहरि ने 4 लोगो को ज्ञापन देने के लिए चेम्बर में बुलाया जिससे ग्रामीण नाराज हो गए व प्रशासन हाय हाय के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए.

SDM 1 घण्टे तक ज्ञापन लेने बाहर नही आई और नायब तहसीलदार, तहसीलदार को ज्ञापन लेने भेजा. ग्रामीण , SDM को ही ज्ञापन देने पर अड़े रहे,उसी दौरान बार संघ के वकील भी ज्ञापन देने आए जिन्हें SDM ने चेम्बर में बुला कर ज्ञापन ले लिया जिससे ग्रामीण ओर भी आक्रोशित हो गए.

ग्रामीणो की मांग है कि, मोहनपुरा के पास गुजरो की ढाणी के पास नमक की बड़ी बड़ी रिफाइनरियां है उनके नमक भरे डंपर,टेक्टर नमक भरकर ओवरलोड चलते है और उनसे गिरने वाला नमक डस्ट बनकर हमे दंश दे रहा है। डम्परों से अपशिस्ट गिरकर कीचड़ फेल जाता है जिसके कारण ग्रामीणो को आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है.

डंपर चालक ग्रामीणो को डंपर मि टक्कर देकर मारने की धमकियां देते है जिससे ग्रामीणो में भय भी बना हुआ है,मौके पर नावां सीआई नन्दलाल पहुचे उसके बाद काफी विरोध होने पर SDM ने ग्रामीणों से ज्ञापन लिया.

Advertisements