बरेली: फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की उपलक्ष में वैलनैस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा एंनडीएस पब्लिक स्कूल के नेतृत्व में नारी बचाओ अभियान के तहत विशाल महिला रैली निकल गई, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया.
रैली का शुभारंभ विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान विधायक जी ने महिलाओं का सम्मान कर नारी शक्ति को महान बताया, और कहां की महिला अब किचन तक ही सीमित नहीं है देश की तरक्की में उनका पूरा-पूरा हाथ है. आज की महिला इंजीनियर, डॉक्टर, विधायक बन रही है और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है. और कहां की नारी का सम्मान ही सबसे बड़ा सम्मान है इसी दौरान विधायक डीसी वर्मा ने सभी महिलाओं से हर संभव मदद करने का शासन दिया.
विशाल महिला रैली एनडीएस पब्लिक स्कूल से शुरु होकर लोधी नगर चौराहे से कस्बे की में मार्केट और ब्लाक होते हुए एनडीएस स्कूल पर जाकर संपन्न हुई। उसके बाद सिरोज वैलनैस प्राइवेट कंपनी की सीएमडी डॉली सिंह एवं एमडी राजेश चौहान और एमडीएस पब्लिक स्कूल की प्रबंधक श्रीमती संध्या शर्मा ने महिलाओं को जागरूक कर उनके अधिकारों एवं महिलाओं को होने वाली बीमारियों की रोकथाम एवं उनकी समस्याओं का समाधान बताया.
मीटिंग और यात्रा के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल नंदकिशोर एवं उनकी पत्नी श्रीमती संतोष, त्रिलोकचंद डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, स्कूल प्रधानाचार्य सुधीर शर्मा, मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, अजय सक्सेना, काजल सिंह आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे.