गोण्डा: छपिया विकासखंड की क्षेत्र पंचायत बैठक में 4 करोड़ रुपये की नई विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा ने आश्वासन दिया कि, विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी और कोई भी परियोजना बजट के अभाव में नहीं रुकेगी.
शनिवार को आयोजित इस खुली बैठक में क्षेत्र पंचायत के सभी सदस्यों, ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष अनिल पासवान उर्फ नीलू पासवान ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 80 कार्यों का प्रस्ताव मिला था, जिनमें से 55 कार्य पूरे हो चुके हैं, और संबंधित फर्मों को 2 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। शेष कार्य जारी हैं.
नए विकास कार्यों को लेकर उत्साह
सत्र 2025-26 के लिए नाली, खड़ंजा, आरसीसी जैसी विभिन्न योजनाओं पर 4 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव को अनुमोदन मिला। बैठक में महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य बखरौली श्रीमती सूरजन देवी ने 300 मीटर सड़क निर्माण व नाली निर्माण कार्य का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों की सहमति मिली.
हालांकि, कुछ सदस्यों ने विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप भी लगाया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय ने कहा कि सभी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे और बड़े कार्यों को सांसद निधि से पूरा कराया जाएगा.
उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व
बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगदीश पटेल, प्रतिनिधि राजन पाण्डेय, बृजेश प्रताप नारायण सिंह उर्फ रिंकू सिंह, गन्ना विकास समिति मनकापुर के अध्यक्ष यूपी सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश गुप्ता, राम कुमार गुप्ता सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.