बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं. इन तीनों अभिनेताओं को जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने नोटिस जारी किया है. ये नोटिस पान मसाले के एक विज्ञापन को लेकर जारी किया किया गया है. पान मसाला के विज्ञापन को लेकर इन अभिनेताओं की पहले से ही काफी आलोचना होती रही है. वहीं अब इस मामले पर ये तीनों ही कानूनी पचड़े में फंस गए हैं.
जयपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह की शिकायत पर आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. दरअसल ‘बोलो जुबां केसरी’ टैग लाइन के साथ आने वाले विमल पान मसाला का विज्ञापन इन तीनों ने ही किया है. इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि पान मसाले के हर दाने में केसर होता है. तीनों अभिनेताओं को विज्ञापन में ‘दाने-दाने में केसर का दम’ कहते हुए देखा और सुना जा सकता है.
अभिनेताओं पर झूठा प्रचार करने का आरोप
इसी दावे के आधार पर तीनों ही अभिनेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. याचिकाकर्ता योगेंद्र सिंह ने इन अभिनेताओं पर केसर की मौजूदगी के दावे के जरिए झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने इस भ्रामक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इन तीनों अभिनेता की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, बहुत से युवा इन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं. और ये लोग पान मसाला में केसर मिले होने का झूठा प्रचार कर रहे हैं.
19 मार्च को होगी सुनवाई
याचिकाकर्ता का कहना है कि केसर की कीमत कई लाख रुपए किलो है जबकि इस पान मसाले की कीमत सिर्फ 5 रुपए है, ऐसे में इसमें केसर तो क्या उसकी खुशबू मिलाना भी संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्पाद कैंसर को बढ़ावा देते हैं इसलिए इस विज्ञापन पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. इस मामले की सुनवाई आगामी 19 मार्च को सुबह 10 बजे रखी गई है. नोटिस में कहा गया है कि तीनों अभिनेता 30 दिनों के अंदर पक्ष प्रस्तुत करें. आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने योगेंद्र सिंह की शिकायत पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिए.