मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से देर रात भीषण आग लग गई. इस आगजनी में एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गई. वहीं इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. जिसके बाद घायलों को तुरंत नजदीकी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.
एडीएफओ एसके सावंत ने बताया कि हमें आग लगने की सूचना रात करीब 12:30 बजे मिली थी. यह घटना उस जगह हुई जहां बीएमसी का काम चल रहा था. हमें पहली सूचना मिली है कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है.
गैस रिसाव होने से कई दुकानों में आग
पिछले साल मई में मुंबई के जुहू इलाके में गैस पाइपलाइन में रिसाव होने से कई दुकानों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि जुहू ओशनस बिल्डिंग के पास यह घटना घटी थी. बाद में मौके पर पहुंचे एमजीएल (Mahanagar Gas Limited) स्टाफ ने गैस का रिसाव रोका और आग बुझाई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया गया.
आगजनी में चार लोग झुलसे
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी उपनगर जुहू में गैस पाइपलाइन में रिसाव के बाद आग लग गई थी. देखते ही देखते आग तीन दुकानों में फैल गई, जिसमें चार लोग झुलस गए.अधिकारी ने बताया कि महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) की गैस पाइपलाइन में रिसाव के कारण आग लगी थी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा दिया. इस बीच एमजीएल के कर्मचारियों भी घटनास्थल पर पहुंच गये और गैस के रिसाव को बंद किया.