Madhya Pradesh: शिरीन खान को “मध्यप्रदेश वूमेन अवॉर्ड” से किया गया सम्मानित

 

Madhya Pradesh: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंजलि स्टार्स फिल्मद्वारा आयोजित “मध्यप्रदेश वूमेन अवार्ड समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शिरीन खान को सम्मानित किया गया.

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी द्वारा प्रदान किया गया, इस अवसर पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली अनेक महिलाओं को भी सम्मानित किया गया.

शिरीन खान ने समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिनमें जरूरतमंदों की सहायता, महिलाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार शामिल हैं, उनके इस समर्पण और निःस्वार्थ सेवा को सम्मानित करते हुए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया.

कार्यक्रम के दौरान शिरीन खान ने कहा, यह सम्मान न केवल मेरा, बल्कि उन सभी लोगों का है जो समाज में बदलाव लाने के लिए समर्पित हैं। मैं आगे भी अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ जारी रखूंगी.

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए. मध्यप्रदेश वूमेन अवॉर्ड का यह आयोजन महिलाओं की उपलब्धियों को पहचानने और समाज में उनके योगदान को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ.

Advertisements
Advertisement