मध्य प्रदेश : जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने तकरीबन 18 लाख रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा किया है, जिसे दो मौसेरे भाइयों ने अन्य दो चोरों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. 28 फरवरी की रात गिरोह के चारों सदस्यों ने मिलकर गढ़ा थाने से चंद कदमों की दूरी पर रहने वाले अनिल जैन के सुने घर में धावा बोला और सोने चांदी के जेवरों सहित लाखों रुपए कैश चोरी कर फरार हो गए थे.
अनिल जैन जबलपुर और दमोह के जालौन में खेती करते हैं और दमोह के जालौनस्थित कृषि भूमि पर अक्सर परिवार के साथ जाते हैं. 28 फरवरी को भी अपने घर में ताला लगाकर अनिल जैन दमोह स्थित जालौन गए हुए थे और उनके जाने के बाद आधी रात में अविनाश रैकवार उसके मौसी के लड़के मयंक बर्मन, बरेला के निगरानी बदमाश राजकुमार और अभिषेक प्यासी ने इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने जब संदेह के आधार पर अविनाश रैकवार को हिरासत में लिया तो उसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया. बहरहाल पुलिस ने चोरी किए गए सोने चांदी के जेवर और कैश बरामद कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों में से अविनाश और मयंक के खिलाफ 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वहीं अभिषेक प्यासी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
