शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ा जनसैलाब, लखनपुर में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन

लखनपुर : नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों शपथ ग्रहण समारोह 9 मार्च दिन रविवार की दोपहर 11 बजे सामुदायिक भवन लखनपुर में आयोजित हुआ. जहां अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर , पूर्व सांसद कमलभान सिंह, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ,अभिमन्यु गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Advertisement

अतिथियों को पुष्प गुच्छ और फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया. एसडीम वन सिंह नेताम ने नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू और 15 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अतिथियों ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और सभी पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू ने समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आदर्श नगर पंचायत लखनपुर को बनाने की बात कही है. शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल ओबीसी पिछड़ा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी सुरेंद्र साहू कामेश्वर राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नगर पंचायत के कर्मचारी नगर वासीगढ़ मौजूद रहे. मंच का संचालन ब्रिज किशोर पांडे के द्वारा किया गया.

Advertisements