Chhattisgarh: होली के पहले राजनांदगांव पुलिस एक्शन में, 12 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा जेल

Chhattisgarh: आगामी 14 मार्च को होली के पर्व के मद्दे नजर शहर में होली पर्व सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाने को लेकर राजनांदगांव पुलिस एक्शन मोड में है, जहां राजनांदगांव के बसंतपुर पुलिस ने आज क्षेत्र के अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए कुछ आदतन बदमाशों को थाना बुलाकर समझाइश दी.

वहीं 12 लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

आपको बता दें कि, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में टीम गठित कर आगामी होली पर्व में अप्रिय घटना घटित कर शहर का माहौल खराब करने वाले ऐसे गुंडा तत्वों की पहचान कर घेराबंदी कर उनकी धर्म पड़कर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही करने के आदेश जिला के एसपी के द्वारा दिए गए हैं ताकि आगामी होली पर्व शांतिपूर्ण तरह मनाया जा सके.

Advertisements
Advertisement