Left Banner
Right Banner

कार और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौके पर मौत, शवों की नहीं हो पाई पहचान

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा जिले के मुख्यालय के बाहरी इलाके में स्थित सिबार गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चित्रदुर्ग तालुका के सिबार गांव में हुई. कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त कार बेंगलुरु से आ रही थी और उसमें सवार सभी लोग बेंगलुरु के ही निवासी थे. हालांकि, अभी तक मृतकों की पूरी पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई हो सकती है. हालांकि, हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है. इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और उन्हें आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement