Madhya Pradesh: भूख प्यास से हुई तीन गायों की मौत, पुलिस ने किया 4 लोगों पर मामला दर्ज

Madhya Pradesh: सिंगरौली जिले के चितरंगी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धानी में कुछ लोगों ने निजी बाडा बनाकर गौवंश को बंधक बनाने के बाद उन्हें खाना पीना नहीं दिया, जिसके कारण तीन गौवंश की मौत होने की आशंका जताई गई है। लिहाजा गौवंश का पीएम करने के बाद बंधक बनाने वाले 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

पूरा मामला चितरंगी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धानी का है जहां निजी गौशाला में तीन गायों की मौत का मामला प्रकाश में आया है । जैसे ही गौवंश की मौत का मामला प्रकाश आया पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। लिहाजा मौके पर एसडीएम और तहसीलदार की टीम भी पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टिया तीनों गौवंश के पीएम भी कराए गए हैं और यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर उनकी मौत की वजह क्या है.

निजी बाडा में हुई गोवंश की मौत

चितरंगी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धानी में जो तीन गौवंश की मौत हुई है वह कोई शासकीय गौशाला नहीं थी बल्कि निजी बाड़ा था सूत्रों के अनुसार पता चला है कि स्थानीय लोग जानवरों से काफी परेशान है क्योंकि उनके फसल आए दिन गोवंश खा ले रहे थे इसीलिए कुछ लोगों ने बाड़ा बनाकर गोवंशों को बाड़े के अंदर रखा। लेकिन उन्हें ना तो खाने के लिए भूसा दिया और ना ही पीने के लिए पानी , जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत भूखे रहने कारण हुई है.

जिला कलेक्टर ने दिया बयान

जब इस मामले में जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से चर्चा की गई तो उन्होंने साफ किया कि, यह कोई शासकीय बाडा नहीं है बल्कि निजीवाड़ा बनाकर गौवंश को बंधक बनाया गया था। निजी बाड़ा बनाकर गौवंशों को बंधक बनाने वाले ग्राम पंचायत धानी के सरपंच पाठक, लल्लू यादव, दादू लाल भुर्तिया एवं राजेन्द्र भुर्तिया के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 325 मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2024 की धारा 4/9 तथा पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1) क के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Advertisements